क्या होने वाला है भारत में 26/11 जैसा हमला? पाक ने दिया भटकल बंधुओं को इस साजिश का जिम्मा

भारत सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बड़े फैसले को लेकर इस वक्त पाकिस्तान भौखलाया हुआ है. इस बात को साबित करता है उनका अगला कदम. पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सेना इस बात का बदला भारत में आतंकी हमला करके लेना चाहता है. अब वे मुंबई में हुए 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं.

terrorist attack

आईएसआई और पाक सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अलावा पाकिस्तान में बैठे इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर सदस्य भटकल बंधुओं को भारत में आतंकी हमले करने के लिए कड़ाई से कहा है.

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश से टूटा पुल, खाई में गिरे वाहन

खुफिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमले को अंजाम देने के लिए भटकल बंधु आजमगढ़ मॉड्यूल का ही सहारा लेंगे। इसके अलावा ये इनपुट्स भी मिले हैं कि पाकिस्तान से कुछ और आतंकी जल्द ही भारत में प्रवेश करने वाले हैं.

भटकल बंधुओं को पाक ने साल 2008 से दे रखी है पनाह

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रियाल भटकल और इकबाल भटकल साल 2008 से पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। इन्हें वहां आईएसआई व पाक सेना ने पनाह दे रखी है। ये दोनों इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के फाउंडर सदस्य हैं।

इन्होंने ही आईएम के आतंकियों के आजमगढ़ मॉड्यूल से दिल्ली में साल 2008 में सीरियल बम धमाके कराए थे। आजमगढ़ मॉड्यूल के इस समय चार से पांच सदस्य फरार हैं। आजमगढ़ मॉड्यूल के कुछ सदस्य सउदी अरब में हैं और भटकल बंधुओं के संपर्क में हैं।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि आईएसआई व पाक सेना ने भटकल बंधुओं को जल्द ही तंजीम खड़ा करने के लिए भी कहा है। भटकल बंधुओं को भारत में बम धमाके करवाने का जिम्मा इसलिए सौंपा है कि ये अपनी बातों से राह से भटके युवाओं को तुरंत आतंक की रात पर मोड़ देते हैं। कोई आतंकी संगठन दिल्ली समेत भारत में जगहों पर आतंकी वारदात करने में सफल नहीं हो पा रहा है। इस कारण इस बार जैश के साथ भटकल बंधुओं को आतंकी हमले का जिम्मा सौंपा गया है।

अनुच्छेद 370 खत्म होने से पाक को लगा था बड़ा झटका

भारतीय खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह के इनपुट्स भी मिले हैं कि कश्मीर से 370 हटाने में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बेइज्जती पाकिस्तान सेना की हो रही है। पाकिस्तान सेना ‘कश्मीर पाकिस्तान का होगा’ इस नारे पर चलती आई है। अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान सेना को झटका है। पाकिस्तान में उसकी धार ही खत्म हो रही है। खासकर इसलिए पाक सेना ने इस बार भारत में आतंकी हमले करवाने का जिम्मा संभाला है।

भारत में और आतंकी घुसने के इनपुट्स मिले

खुफिया विभाग के लिए अधिकारी ने बताया कि दिल्ली व जम्मू कश्मीर में चार आतंकी घुस आए हैं। हो सकता है कि आतंकी धमाके करने की तैयारी करने आए हैं या फिर बम धमाके करने आए हैं। अब ये भी इनपुट्स हैं कि समुद्र, पूर्वोत्तर राज्य व बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान से और आतंकी भारत में जल्द ही प्रवेश करने हैं।

इसे लेकर दिल्ली पुलिस व खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर में दबिश दी। संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर से आने वाले कई युवाओं और अन्य लोगों को रविवार को वेरीफाई किया है। हालांकि रविवार शाम तक संयुक्त टीम दिल्ली में घुस आए आतंकियों को लेकर खाली हाथ थी।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार में भारत में आतंकी हमले होने के बहुत ही विश्वसनीय व गंभीर इनपुट्स मिले हैं। इनपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेलश सेल व खुफिया विभाग समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों एकजुट होकर काम कर रही हैं।

LIVE TV