ममता बनर्जी ने कहां केजरीवाल की जान की खबरों पर बन रहा है षडयंत्र

 आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री की जान पर खतरे की आशंका जताई है। साथ ही शनिवार के हमले को पुराने हमलों की एक कड़ी बताया है। आप का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले व्यवस्थित हैं। पार्टी ने हैरानगी जताई है कि भाजपा नेता हमले को न्याय संगत बताते हुए हमलावर को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आप का कहना है कि पुलिस की तरफ से हमलावर को आप समर्थक बताना पूरी तरह से गलत व निंदनीय है। खासतौर से तब जब उसकी पत्नी सुरेश को मोदी भक्त बता रही है। पहले की तरह इस मामले में भी पुलिस सियासी बयान बाजी कर रही है। इससे पता चलता है कि वह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है।

केजरीवाल

आरोपी के रिश्तेदार का बयान: आरोपी सुरेश के रिश्तेदार हंसराज का कहना कि सुरेश उनसे हर बात साझा करते थे। लेकिन इस तरह की किसी हरकत की योजना बनाने की भनक तक नहीं लगने दी। हालांकि, एक बार सुरेश ने उनसे कहा था कि नेता बड़े-बड़े वादे कर लेते हैं, लेकिन वह इसे पूरा नहीं करते। सुरेश का किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं था।

आज अमेठी में है चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सभी नेताओं ने झोंकी ताकत

ममता बनर्जी बोली: यह राजनीतिक षडयंत्र, गुंडागर्दी है। विपक्षी नेताओं हम हमले की साजिश दिखाती है कि भाजपा चुनाव हार रही है। यह हताशा में उठाया गया निंदनीय कदम है। हम सब अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान हुए हमले की घोर भर्त्सना करता हूं। हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि क्या भारत को चंद लोगों द्वारा हिंसक गणतंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है। हम नफ़रती ताकतों से लड़ेंगे और जीतेंगे।

LIVE TV