आप कार्यकर्ताओं ने घेरा गृहमंत्री का घर, भाजपा ने भी खोला मोर्चा

नई दिल्ली: प्रदेश के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट और बदसलूकी का मामला गरमाता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह गुस्साए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद आप और भाजपा के कार्यकर्ताओं में टकराव की हालत बन गई है.

आम आदमी पार्टी

आप नेता अलका लांबा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गृहमंत्री पक्षपात कर रहे हैं. उनका कहना था कि नीरव मोदी जैसे व्यक्ति पर भी एफआईआर हुई है. लेकिन उनपर कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आप विधायकों पर इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं.

उधर, तीस हजारी कोर्ट गुरुवार को दोनों विधायकों की जमानत पर सुनवाई करेगी. आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान जेल में हैं, उन्हें बुधवार की रात तिहाड़ जेल में गुजारनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : चीफ सेक्रेटरी विवाद: विधायक अमानतुल्ला का सरेंडर, आमने-सामने सरकार और अधिकारी

आप के इस प्रदर्शन से गुसाए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

बता दें कि, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के आरोपी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में बुधवार को आत्म-समर्पण किया था.

मुख्या सचिव ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आधी रात को अपने घर पर एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा उनसे मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें : सत्ता और शासन का विवाद बढ़ना तय, बचकर आए खेतान ने कही बड़ी बात

इस घटना के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लिया था. वीके जैन ने ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को फोन कर बैठक में आने को कहा था.

हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया था. चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर फिजिकली असॉल्ट का आरोप लगाया था.

LIVE TV