सत्ता और शासन का विवाद बढ़ना तय, बचकर आए खेतान ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली। चीफ सेक्रटरी के विधायक के साथ मारपीट करने के बाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय में कर्मचारियों और नेताओं में झड़प की बात सामने आई है। इस बार आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारियों ने सचिवालय में आकर उनके साथ मारपीट की है।

खेतान

आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। AAP नेता आशीष खेतान ने सचिवालय में अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के हुजूम ने मारो-मारो की नारेबाजी की।

उन्होंने बताया, ‘150 लोगों का हुजूम था जो अपने आप में ही चौंकाने वाली बात है। मैं लिफ्ट का वेट कर रहा था तभी 30 से 35 लोग मारो-मारो के नारे लगाते हुए आए।

मेरे साथ मेरा स्टाफ था जिन्होंने मुझे बचाने की पूरी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में मेरे स्टाफ वालों को चोट आई है।’

आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि सचिवालय में मंत्री इमरान हुसैन के साथ मारपीट की गई। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सचिवालय जहां से सरकार चलती है, जहां पर CM बैठते हैं, वहां दिल्ली पुलिस द्वारा उन गुंडों को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

खेतान ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे बचाने के लिए भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, सारी फुटेज CCTV में है। दिल्ली पुलिस बताए कि अब तक क्या कार्यवाही की है? उन्होंने साफ आरोप लगाया कि दिल्ली   सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है।

बता दें कि चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर फिजिकली असॉल्ट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह सबकुछ सीएम की मौजूदगी में हुआ।

LIVE TV