आपको दीवाना बना देगी एमजी मोटर्स की ये SUV, एक बार चार्ज में जायेगी 480 किमी….

आजकल टीवी पर यूके की एमजी मोटर्स का विज्ञापन जमकर दिखाया जा रहा है। इससकी वजह है कि इस साल जून में एमजी एसयूवी भारत में लॉन्च हो रही है। वहीं इसके बाद एमजी मॉर्स इसी साल पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी। हालांकि MG EZS एसयूवी देश के केवल कुछ ही शहरों में लॉन्च होगी।

ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने के लिए एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की योजना बना रहा है। MG EZS एसयूवी को पिछले साल नवंबर में ग्वांगझू मोटर शो में शोकेस किया गया था।

 MG EZS एसयूवी

वहीं अब भारत पहला ऐसा देश होगा, जिसमें MG EZS एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में सीबीयू रूट के जरिए इंडिया में असेंबल किया जाएगा।

भारत में बने प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी केवल 80 हजार यूनिट्स की है, वहीं डिमांड बढ़ने पर 2 लाख करने की योजना है।

MG EZS एसयूवी इस साल के आखिर में यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च होगी और भारत में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

चुनाव से बदला जेईई एडवांस का सेड्यूल, अब इस तरीखों पर होगी परीक्षा…

अगले साल 2020 में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्चिंग की तैयारी में हैं।

MG EZS एसयूवी के अलावा सेम फीचर्स के साथ कोरियाई ह्यूंदै कोना भी लॉन्च होगी। हालांकि MG EZS कोना के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है।

वहीं खबरें हैं MG EZS एसयूवी इस सेगमेंट में सबसे एससयूवी होगी। MG EZS एसयूवी की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

LIVE TV