चुनाव से बदला जेईई एडवांस का सेड्यूल, अब इस तरीखों पर होगी परीक्षा…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों की वजह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2019 परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आईआईटी रूड़की ने 19 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है।

अब JEE Advanced Exam 2019 का आयोजन 19 मई के स्थान पर 27 को किया जाएगा। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों में भी लोकसभा चुनाव के चलते बदलाव किया था।

जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9 बजे से और दूसरा पेपर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड वो परीक्षा है, जिसमें जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भाग लेते हैं।

जेईई एडवांस का आयोजन साल में एक बार किया जाता है, जबकि जेईई मेन साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन हर साल एक आईआईटी करती है और इस बार आईआईटी रूड़की को इसका आयोजन करना है।

बता दें कि अब जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 25 साल या उससे अधिक उम्र के उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकते हैं। पहले यह परीक्षा 19 मई को होना था, लेकिन इस दिन बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की कई सीटों पर चुनाव होना है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा , दो की मौत कई की हालत गंभीर

जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में दाखिला लिया जाता है। जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा। उसके बाद परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

LIVE TV