आतंकियों का दुस्साहसः लगातार एक-के-बाद एक हमले से दहल उठी घाटी, पुलिस स्टेशन में फोड़ा बम

श्रीनगर। घाटी में आतंकियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के अंदर तीन ग्रेनेड हमलों के चलते घाटी दहल उठी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा पुलिस स्टेशन में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया।

आतंकियों का दुस्साहस

हालांकि इस हमले में किसी तरह के भी मारे जाने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। आतंकियों द्वारा फेंका गया यह ग्रेनेड सीधे पुलिस स्टेशन के कंपाउंड में फटा।

पुलिस स्टेशन से पहले आतंकियों द्वारा लाल चौक पर भी हमला किया गया था। इस हमले में कई गाड़ियों को क्षति पहुंची थी। वहीं बीते गुरुवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर में आतंकी हमला किया था। इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे। इस दौरान जीरो ब्रिज के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। हमले के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के शोपियां में भी आतंकी हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शोपियां के गगरन इलाके में आतंकियों ने पुलिस कैंप पर ग्रेनेड हमला किया।

माना जा रहा है कि ये हमले गणतंत्र दिवस को देखते हुए किए जा रहे हैं। इसके पीछे आतंकियों का मकसद श्रीनगर और आसपास के लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से रोकना हो सकता है। घाटी में पुलिस के जवानों और सेना के जवानों द्वारा चलाए गए आतंकवादी विरोधी अभियान से बौखलाए आतंकी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों को परामर्श जारी किया है जिसमें उनसे चौबीसों घंटे सतर्क रहने को कहा गया है।

कैबिनेट में सवर्ण गरीबों को आरक्षण समेत 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा यहां जारी परामर्श में कहा गया है कि राज्य की वर्तमान सुरक्षा स्थिति और देश विरोधी तत्वों से खतरों की आशंका को देखते हुए जनता की सुरक्षा के लिए शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई नाके और जांच स्थल बनाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि लोगों से नाका और जांच स्थलों पर पुलिस से सहयोग करने की अपील की जाती है। इसे पुलिस द्वारा परेशान किए जाने के तौर पर नहीं देखें।

LIVE TV