नाराज़ हुए आडवाणी, कहा- देना चाहता हूँ इस्तीफा

आडवाणीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होने से गुरुवार को इतने व्यथित दिखे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह इस्तीफा दे देना चाहते हैं।

शीत सत्र में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार के हंगामे व स्थगन की भेंट चढ़ जाने से आहत दिग्गज भाजपा नेता ने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि इन दिनों बीमार चल रहे देश के  यह स्थिति देखकर बहुत दुखी होते।

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर को शुरू हुआ था, लेकिन अब तक की कार्यवाही सरकार के नोटबंदी के फैसले पर हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। गुरुवार को भी सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसादों ने दोनों सदनों में एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। संसद का मौजूदा सत्र 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को समाप्त हो रहा है।

LIVE TV