आजम पर फिर आफत! जमींदोज किया गया अवैध रिजॉर्ट

लखनऊ। अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट के लिए हुए एक हजार मीटर अवैध कब्जे की दीवार को गिरा दिया। इससे पहले आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, साथ ही इनपर दर्जनों केस दायर किए गए हैं।

मालूम हो कि यह लग्जरी हमसफर रिजॉर्ट रामपुर में स्थित है, जिसे आजम खान ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनवाया था। करोड़ों की लागत से बने इस रिजॉर्ट का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को गिराया।

इससे पहले भू-माफिया घोषित हो चुके आजम खान की यूनिवर्सिटी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय विवादों में घिरी हुई थी। आजम खान पर किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके विश्वविद्यालय बनाने का भी आरोप है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जरिए पिछले तीन महीनों में उनके खिलाफ दर्जनों मामले दायर किए हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आजम खान पर कार्रवाई की थी। ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया।

विपक्ष पर गरजने के साथ ही शाह ने किया विधानसभा का शंखनाद!

प्रशासन की तरफ से हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से हालत ये है कि आजम खान रामपुर में सवा महीने से नहीं आए हैं। बकरीद पर भी वह अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुं। उन्होंने रामपुरवासियों को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है।

LIVE TV