आजमगढ़ के पटाधन गांव में खस्ता हाल सरकारी योजनायें, प्रधान और सेक्रेटरी की मनमानी से हुआ बुरा हाल

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव आजमगढ़ 

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए दिन रात एक किये हुए लेकिन जमिनी स्तर योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है।

खस्ता हाल परियोजना

जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला आजमगढ़ जिले के केयलसा ब्लाक के पटाधन गांव में जहां ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी की मनमानी से लोगों की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों और आवास का निर्माण में जमकर अंधेरगर्दी मची हुई है।

हालत यह है कि गांव के जिन लोगो ने ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी को रूपये दिये उन्हे आवास और शौचालय दिया गया । इनमें से अधिकांश लोग या तो अपात्र है या उनके पास पहले से ही मकान और शौचालय मौजूद है।

मसूरी में खालसा एड संगठन ने देर शाम धूमधाम से मनाई बैसाखी, पगड़ी बांधकर किया सम्मान

वही अन्य लोगां की दूसरी किश्त नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों की मानें तो वे आज भी शौच करने के लिए बाहर जाते है। इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन अधिकारी कोई कार्यवाई नहीं कर रहे है ।

LIVE TV