आगरा में इस वजह से पुलिस ने कराई शराब की दुकान बंद

आगरा। आगरा में भी सरकार ने कई शर्तों के साथ जिले में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार अच्छे से जानती है कि पहले ही कई नियमों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है। पुलिस ने शराब की दुकानों को दोपहर में बंद करा दिया।

 

आगरा में इस वजह से पुलिस ने कराई शराब की दुकान बंद

सोमवार को प्रदेश के अन्य जिलों में खुली शराब की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। आगरा जिले में भी यही हाल हो गया। प्रशासन ने दावा किया था कि सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाएगा, लेकिन शराब के शौकीन लोगों की भीड़ के आगे दावा फेल हो गया। दुकान के संचालकों ने भी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया।

आदेश के अनुसार देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें शर्तों के साथ सिर्फ शहर से बाहर उन इलाकों में खुलेंगी, जो आबादी क्षेत्र से बाहर हैं, जहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं है। ये दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी। इसके तहत किरावली में शराब की दुकानें खुली। यहां तय समय से पहले लोगों की लंबी कतारें लग गईं।

आपका बेहतरीन नाश्ता बनेगा वेज कबाब रोल

शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए, लेकिन खरीदारों की भीड़ के आगे नियमों की धज्जियां उड़ गई। कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। इस पर पुलिस ने किरावली में दुकानें बंद करा दीं। उधर, शमसाबाद, पिनाहट आदि क्षेत्रों में सत्यापन न होने व अन्य कारणों से शराब की दुकानें नहीं खुल पाईं।

 

LIVE TV