सरकारी मंडी समिति से बाजरा की बोरियां चोरी होने पर किसानों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला
Report: Amit Bhargava
मथुराः मथुरा थाना राया के सरकारी मंडी समिति में से किसान के बाजरा की 122 बोरी हुई चोरी किसानों ने किया हंगामा मंडी की सुरक्षा पर उठाए सवाल मंडी में पहले भी हो चुकी है चोरी कि घटना ।
दरअसल इस इस समय मंडी में बाजरा के सीजन चल रहा है जो किसानअपना बाजरा लेकर बेचने को व्यापारी के यहां लाकर रखते हैं अगर उसी दिन तो तुलाई नहीं हो पाती है तो किसान मंडी की सुरक्षा और व्यापारी की दुकान को सुरक्षित मानकर अपना माल रात को वहीं छोड़ देते हैं जिससे दूसरे दिन आकर अपना माल बेच सके मगर यह क्या हुआ कि जो किसान रात को अपने 122 कटे आड़तिया के यहां भरोसे पर छोड़ गया था जब आदतिया दुकान पर पहुंचा तो घबरा गया।
किसान का माल ही गायब हो गया और फोन पर किसान को सूचना दी कि आपके बाजरे के कट्टे चोरी हो गए हैं आनन-फानन में किसान मंडी समिति पहुंचा और जानकारी ली तो पता लगा कि उसके माल के कट्टे चोरी हो गए हैं वही मंडी प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है सी सी टीवी तो है मगर काम नहीं कर रहे हैं इससे यही माना जा सकता है कि मंडी समिति भी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाओं में है वही किसान ने बताया के या सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं मगर जब तक हम लोग रहते हैं तभी तक सिक्योरिटी गार्ड नजर आते हैं उसके बाद पता नहीं कहां चले जाते हैं या सो जाते हैं।
डांस को लेकर विवाद में युवक ने तमंचे से किया फायर, डांसर घायल
जिस कारण यह माल चोरी हुआ है जबकि इससे पहले भी हराया मंडी की बात करें तो चोरी की कई वारदातें पहले भी हो चुकी है मगर प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया कि जिससे सिक्योरिटी और सीसीटीवी ठीक करा दिए जाएं जिससे किसानों को नुकसान ना हो वही मंडी प्रबंधन भी किसान को सलाह देता हुआ नजर आया कि जाइए पुलिस में रिपोर्ट कराइए जबकि इस घटना से और भी किसान अपने माल पर भी घबराने लगे हैं उसी को लेकर उन्होंने आपस में कहासुनी भी हुई है अब देखना होगा की मंडी समिति इन किसानों के दर्द को किस रूप में लेती है और किस तरह की की व्यवस्थाएं करती है।