आंतकी संगठन ISIS ने अब इस देश में मौजूदगी का किया दावा

इस्लामिक स्टेट समूह ने पहली बार उत्तर मोंजाबिक में हुई एक आतंकवादी झड़प की जिम्मेदारी ली है। यह जानकारी एसआईटीई इंटैलीजेंस ने दी है। यह संस्था विश्वभर में जेहादी गतिविधियों की निगरानी करती है।

मोंजाबिक प्रांत काबो डेलगाडो में इस्लामी आतंकवाद 2017 से ही अपने पैर पसार रहा है। इसमें 200 से अधिक व्यक्ति मारे गए हैं और इतने ही गांवों को आग लगा दी गई है।

इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार रात एक बयान जारी करके काबो डेलगाडो प्रांत में परोक्ष रूप से मोंजाबिक सेना के साथ हुई झड़प में अपनी संलिप्तता का दावा किया है। यद्यपि एक आतंकवादी विशेषज्ञ ने दावे को लेकर हैरानी जतायी।

‘सरकार ने क्यों एयरफोर्स के पुराने AN-32 बेडे को नहीं बदला’

एसआईटीई के अनुवाद के अनुसार बयान में कहा गया है, ‘‘खिलाफत के लड़ाके मेटूबी गांव में मोंजाबिक सेना की ओर से हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सफल रहे।’’

मोंजाबिक सरकार और सेना ने किसी विद्रोही गतिविधि की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

LIVE TV