अलकनंदा नदी में फंसी गाय को निकालने के लिए दो दिन से रेक्स्यू जारी

रिपोर्ट- कुलदीप राणा आजाद

रूद्रप्रयाग।  रूद्रप्रयाग में श्रीनगर वाईपास के समीप अलकनंदा नदी के बीच बने टापू पर चुगने के लिए गई 3 गाय और एक बैल तब वहीं फँसकर रहे गए जब यकायक अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा।

अलकनंदा नदी

दो दिन से फँसी इन बेजुबान गायों को बाहर निकालने के लिए यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने भी संबंधित विभागों तक सूचना तक नहीं पहुंचाई। लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा आज तड़के सुबह इसकी सूचना जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को दी गई तो उन्होंने तत्काल ही जल पुलिस को मौके पर जाने के निर्देश दिए।

मुरादाबाद में कैमिकल की दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने के चक्कर में दमकलकर्मी सहित चार लोग झुलसे

जल पुलिस द्वारा भी बिना देर किए मौके पर पहुंचे और रेक्स्यू का कार्य आरम्भ कर दिया। कुछ समय बाद फायर और डीडीआरएफ भी घटना स्थल पर पहुंचे और सभी टीमों द्वारा मिलकर इन गायों का रेक्स्यू किया गया। सभी गाय सुरक्षित नदी के बीच से बाहर निकाली जा चुकी हैं।

LIVE TV