मुरादाबाद में कैमिकल की दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने के चक्कर में दमकलकर्मी सहित चार लोग झुलसे

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

दिल्ली रोड पर मझोला थाना क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के पास सोमवार की रात जिला सहकारी बैंक के नीचे बेसमेंट में बनी कैमिकल की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में गैस बन जाने के कारण धमाका हो गया।

आग बुझाने के चक्कर में दमकलकर्मी सहित चार लोग झुलसे। जिससे हड़कंप मच गया। बिजली काटनी पड़ गई और रूट डायवर्जन करना पड़ा।

देर रात तक दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। आग की चपेट में आए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भीषण आग

बुद्धि विहार निवासी अभिषेक चौधरी की राधा कृष्ण मंदिर के पास विक्की ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। दुकान में पेंट और केमिकल बेचने का काम किया जाता है। दुकान के ऊपर ही जिला सहकारी बैंक है।

करीब साढे़ नौ बजे दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना अभिषेक ने डायल 100 पर दी गई। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दुकान में धमाका होने के कारण आग बुझा रहे दमकलकर्मी अशोक कुमार शर्मा, दुकान मालिक अभिषेक चौधरी, विनय कुमार, विमल कुमार झुलस गए। दमकलकर्मी को जिला अस्पताल में अन्य को सांई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएफओ ने बताया कि गनीमत रही कि समय पर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया।

गाजियाबाद के मुरादनगर में स्नान करने गए दो युवक नहर में डूबे, 1 की मौत

जिस वजह से आग की लपटों को सहकारी बैंक तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट और इससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

यहाँ देखने वाली बात यह है कि सबको फायर एनओसी देने वाले फायर विभाग के पास ऐसे हादसों से निपटने का कोई इंतजाम नहीं है।तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह सभी फायरकर्मी बिना की सेफ्टी के आपनी जान जोखिम में डाल कर आग बुझा रहे है।

LIVE TV