अर्थशास्त्री का बड़ा बयान, गुजरात में नहीं है कोई भी विकास मॉडल

विकास मॉडल पर सवालनई दिल्ली: असेंबली इलेक्शन से पहले गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल उठे हैं. विकासवादी अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा है कि प्रदेश में कोई विकास मॉडल नहीं है क्योंकि इसे साबित करने के लिए सामाजिक सूचकों में कोई भी साक्ष्य नहीं मिलता.

विकास मॉडल पर सवाल

दिल्ली में टाइम्स साहित्योत्सव में द्रेज ने कहा कि 2014 में गुजरात मॉडल के नाम पर चुनाव जीतने का फंडा गढ़ा गया. उन्होंने कहा कि आर्थिक मानकों के लिहाज से स्थिति अच्छी है लेकिन विकास के नाम पर यह फिसड्डी साबित होता है.

चुनाव से पहले ‘सहमे’ सीएम, रूपाणी की बातचीत का ऑडियो वायरल!

उन्होंने कहा कि अगर विकास सूचकों की किसी भी रैंकिंग को देखा जाए तो मुझे गुजरात में किसी मॉडल के होने के साक्ष्य नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक सूचक हों, बाल विकास सूचकांक हों, मानव विकास सूचकांक हों या फिर योजना आयोग के सभी मानक गरीबी सूचकांक हों सभी में गुजरात हमेशा लगभग बीच के आसपास रहा है.

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, राज्य में एबीवीपी की करारी हार से बैकफुट पर पार्टी

द्रेज ने मनरेगा के पहले संस्करण का मसौदा तैयार करने में मदद की थी. द्रेज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने से काफी पहले से लेकर उसके बाद तक यही स्थिति रही है.

LIVE TV