अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा – कमरा नहीं मिलने पर जमीन पर ही सो गए थे गुलशन ग्रोवर
द कपिल शर्मा शो पर फिल्मी दुनिया के दमदार खलनायकों गुलशन ग्रोवर, रंजीत और किरण कुमार ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने फिल्म, दोस्ती और संघर्ष से जुड़े कई किस्से शेयर किए. द कपिल शर्मा पर अर्चना पूरन सिंह ने गुलशन ग्रोवर को लेकर एक दिलचस्प बात बताते हुए कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है.
उन्होंने बताया, ”एक बार मैं और गुलशन ग्रोवर अमेरिकन शो के लिए शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान मेरे पति परमीत सेठी भी साथ में थे. दुर्भाग्य से होटल में एक ही कमरा खाली था. मैं और मेरे पति जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि गुलशन फ्लोर पर बिछी एक चटाई पर सो रहे थे और उन्होंने बेड हमारे लिए छोड़ रखा था.”
BJP ने बनाया उगाही और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को मेयर प्रत्याशी
शो पर कपिल शर्मा ने जब पूछा कि वे कौन से एक्टर है जो सेट पर लेट पहुंचते थे तो इस गुलशन ग्रोवर ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया. गुलशन ने बताया कि शत्रुघ्न हमेशा ही शूट पर लेट पहुंचते थे. गुलशन ग्रोवर ने बताया, ”एक बार मेरी डबल शिफ्ट थी और मैंने शत्रुघ्न सिन्हा को दिन में 12 बजे आने के लिए कहा था.
उन्होंने वादा भी किया कि वे आ जाएंगे लेकिन वे 12 बजे की जगह शाम 5 बजे पहुंचे. इसके अलावा गुलशन ने बताया कि उनकी सफलता में शत्रुघ्न का महत्वपूर्ण रोल है.”
शो के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया कि चंकी पांडे बहुत ही कंजूस थे. चंकी अपनी पार्टी दूसरों से स्पॉनसर करवाते थे. यहां तक उनकी शादी तक में दूसरों तक को पैसा भरना पड़ा था. गुलशन ने बताया कि एक बार चंकी ने पार्टी में मुझे एक अज्ञात व्यक्ति से मिलवाया. मैंने पूछा ये कौन है तो उसने कहा कि यह इस पार्टी का स्पॉन्सर है.