अयोध्या मामलाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने की इकबाल अंसारी से मुलाकात

Report – Rupesh srivastava

अयोध्या-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश स्तर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के उनके घर जाकर मुलाकात की।

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आये फैसले के बाद पहली बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या स्थित इक़बाल अंसारी के घर पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आये फैसले पर उनकी राय जानी।

इस संबंध में भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहा- कि अयोध्या विवाद बहुत बड़ा मुद्दा रहा है, जिसने देश की राजनीति को बहुत ही प्रभावित किया।

खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ , घर में ही चल रहा हैं अस्पताल…

उन्होंने कहा हम लोग आज मामले से जुड़े पक्षकारों से मिलने के लिये आये हैं और जानना चाह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्य पक्षकार या आम आदमी क्या सोच रहे हैं, उन्होंने फैसले के बाद राहत की सांस ली है या फिर नीचे कोई आक्रोश दबा है। उन्होंने कहा इक़बाल अंसारी की साफगोई से साम्प्रदायिक शक्तियां खत्म हो गयी हैं।

LIVE TV