अयोध्या : परिसर में पहुंचते ही पीएम ने सबसे पहले किया इस खास नियम का पालन

अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या पहुंचते ही पीएम ने पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किया। इसके बाद पीएम कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से रवाना हुआ। हालांकि कोरोना काल में हो रहे इस आयोजन के बीच पीएम नियमों का पालन करते आएं। पीएम ने सबसे पहले परिसर में पहुंचने के साथ ही हाथों को सेनेटाइज किया।

सामने आया विवादित ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त बुधवार को अयोध्या में भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरु होगा। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। इसी के साथ हागिया सोफिया मस्जिद का उदाहरण देते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी।
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। जिसमें लिखा गया है कि बाबरी मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद रहेगी। इसी के साथ ट्वीट में हागिया सोफिया का उदाहरण भी दिया गया है। कहा गया है कि अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टीकरण निर्णय द्वारा जमीन पर पुनर्निमाण इसे बदल नहीं सकता है। दुखी होने की जरूरत नहीं है। कोई भी स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।

LIVE TV