अमेरिकी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को देगी ये दो हिंदू महिलाएं

अमेरिका में साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को दो हिंदू महिलाएं चुनौती दे सकती हैं। ये दो महिलाएं हैं तुलसी गेबार्ड और कमला हैरिस। दोनों ही अमेरिका में काफी चर्चित हैं। जहां तुलसी हिंदू धर्म पर अपने विचारों को लेकर काफी मशहूर हैं, वहीं कमला भी ‘फीमेल ओबामा’ के नाम से अपनी एक अलग जगह बना चुकी हैं।
अमेरिकी सदन की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 के राष्ट्रपति चुनावों की दावेदार होंगी। सांसद एलिजाबेथ वारन के बाद 37 वर्षीय गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दूसरी महिला दावेदार हैं। तुलसी हवाई से अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में चार बार की डेमोक्रेट सांसद रह चुकी हैं। हवाई के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं।
तुलसी गेबार्ड का जन्म 12 अप्रैल 1981 को अमेरिका के लेलोआलोआ में हुआ। तुलसी ने बचपन में ही हिंदू धर्म अपना लिया और वह भारतीय-अमेरिकियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। उनके माता-पिता ईसाई हैं। सांसद बनने के बाद तुलसी पहली सांसद थीं जिन्होंने भगवत गीता हाथ में पकड़ कर शपथ ली थी। तुलसी पूरी तरह शाकाहारी हैं और गीता के कर्मयोग में विश्वास रखती हैं।

अगर वह निर्वाचित होती हैं तो सबसे युवा एवं अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। इसके अलावा वह पहली गैर ईसाई एवं पहली हिंदू होंगी जो शीर्ष पद पर काबिज होंगी।

तुलसी देशभर के जानेमाने भारतवंशियों से एक हिंदू व्यक्ति के देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की संभावना पर राय मांग चुकी हैं। तुलसी के करीबियों के अनुसार छह से अधिक प्रतिष्ठित हिंदू-अमेरिकी नागरिकों ने एक ई-मेल के जरिये देशभर में समुदाय के कुछ शीर्ष सदस्यों से इसपर राय मांगी थी। ई-मेल में कहा गया था कि इतिहास में पहली बार इस पद के लिए किसी हिंदू उम्मीदवार की संभावना पर गेबार्ड के साथ अपने विचार साझा करने और समुदाय पर इसके असर को लेकर राय दें।
अगर तुलसी को टिकट मिलता है तो वह अमेरिका के दो बड़े राजनीतिक दलों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी से इस पद की टिकट पाने वाली वह पहली हिंदू होंगी। तुलसी के साथ 12 से अधिक डेमोक्रेट हैं, जिन्हें चुनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के तौर पर देखा जा रहा है। इनमें भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस भी शामिल हैं।

2 साल में सीबीआई पूरी नहीं कर पाई जांच, SC ने लगाई फटकार

तुलसी पीएम मोदी को भी काफी पसंद करती हैं। जब मोदी अमेरिका गए थे तब उन्होंने उनसे मुलाकात की थी। उनकी पीएम मोदी से मुलाकात उस वक्त हुई जब वह अमेरिका के दौरे पर थे। मुलाकात के दौरान तुलसी ने प्रधानमंत्री को ‘भगवदगीता’ भेंट की थी।

तुलसी ने मोदी को अमेरिकी वीजा न दिए जाने का विरोध भी किया था। लोकसभा चुनाव में जब भाजपा को बहुमत मिला था तो उन्होंने पीएम मोदी को खुद फोन कर बधाई दी थी।

LIVE TV