अमेरिका में मौत ने बरसाया कहर, एक दिन में 2000 से ज्यादा मौतें…

अमेरिका। महामारी कोरोना से अमेरिका लगातार जंग लड़ रहा है। जहा पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या करीब 2 लाख 28 हजार हो गई है। जबकि 10 लाख ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका के लोग प्रभावित हैं। जहा पर पिछले 24 घंटे में 2000 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं।

 

अमेरिका में मौत ने बरसाया कहर

कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक 62,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन और डब्लूएचओ पर हमला किया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ तथ्य देखे हैं जिससे वुहान लैब से कोरोना का संबंध दिखता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की लेकर चीन पर टैरिफ पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शर्म आणि चाहिए क्योंकि वे चीन के जनसंपर्क एजेंसी के रूप में काम कर रहे हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और उनके बेटे-बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। असद 24 अप्रैल को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे।

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

स्मृति मंधाना इस क्रिकेटर की तेज गेंद से घायल हुई थी ,चोट का खुलासा कर बताया राज!

ईरान में गुरुवार को 71 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 6000 पहुंच गया।

ब्रिटेन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भारत में फंसे 2000 से अधिक ब्रिटिश यात्रियों को स्वदेश लाने के लिए सात अतिरिक्त चार्टर उड़ानों की गुरुवार को घोषणा की। ये सारी नई उड़ानें पंजाब में फंसे हजारों लोगों के लिए 5-11 मई के बीच रोजाना आधार पर लंदन एवं अमृतसर चलेंगी।
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल विभाग ने कहा कि ये उड़ाने पूरी होने के बाद 15000 से अधिक ब्रिटिश यात्री 59 सरकारी चार्टर उड़ानों से भारत से लाए जा चुके गए होंगे।
दक्षिण एशिया एवं राष्ट्रमंडल मामलों से जुड़े विदेश राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘ये अतिरिक्त उड़ानें 2000 से अधिक लोगों को अपने प्रियजन के पास वापस लाने में मदद करेंगी। मैं इस कार्य में सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा।’
ब्रिटिश सरकार पहले ही भारत से 13000 से अधिक लोगों को वापस लाने के लिए 52 चार्टर उड़ानो की घोषणा कर चुकी है। इन नई उड़ानों से कुल उड़ानें 59 हो जाएंगी और 15000 लोग लाभान्वित होंगे। दस हजार से अधिक लोग भारत से आ भी चुके हैं बाकी आने वाले सप्ताहों में आएंगे।

LIVE TV