अमेरिका में नहीं खत्म होगा शटडाउन, कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी

वॉशिंगटन। अमेरिका में जारी शटडाउन के खत्‍म होने की कोई भी उम्‍मीद हाल फिलहाल नजर नहीं आ रही है। अमेरिकी सीनेट ने शटडाउन को खत्‍म करने वाले दो अहम बिलों को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सरकारी एजेंसियों के लिए जारी शटडाउन के खत्‍म होने की आशंकाए भी कमजोर हो चुकी है।

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आए बिल को 50-47 वोट मिले तो डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से आए बिल को 52-44 वोट्स मिले। दोनों पार्टियों की ओर से पेश किए बिल को पास होने के लिए 60 वोट्स की जरूरत थी। अभी तक 800,000 को नहीं मिली है सैलरी अमेरिका में अभी तक 800,000 कर्मियों को एक माह से उनकी सैलरी नहीं मिली है। शुक्रवार को एक और पेडे था लेकिन उन्‍हें मनमसोस कर रह जाना पड़ा।

अमेरिका में शटडाउन पिछले 34 दिनों से जारी है और इतिहास का पहला मौका है जब हालात खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के नेता जिसमें राष्‍ट्रपति पद के पूर्व उम्‍मीदवार और उटा के सीनेटर मिट रोमनी भी शामिल हैं, उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के बिल के लिए वोट डाला। इस बिल में सरकार के काम काज को आठ फरवरी से फिर से शुरू करने की बात कही गई थी। वहीं एक डेमोक्रेट ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पेश किए उपाय के पक्ष में वोट डाला।

गरीब सवर्णों के आरक्षण में बैरियर बन सकता है सुप्रीम कोर्ट, दिया ये फैसला

डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी मांग पर अड़े  रिपब्लिकन पार्टी के इस बिल में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से प्रस्‍तावित मैक्सिको बॉर्डर वॉल के लिए 5.7 बिलियन डॉलर की रकम की मंजूरी का प्रावधान था।इसके बाद सीनेट के नेताओं ने तीन हफ्तों के लिए सरकारी संस्‍थाओं को मिलने वाले फंड के लिए नए प्रस्‍ताव पर चर्चा की। डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं। उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में मीडिया के सामने यह साफ कर दिया है कि व‍ह सिर्फ उसी बिल को साइन करेंगे जिसमें बॉर्डर बैरियर के लिए उन्‍हें रकम की मंजूरी दी जाएगी। प्रतिनिधि सभा की स्‍पीकर और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति की यह मांग पूरी तरह से अतार्किक है।

LIVE TV