अमेरिका में दोबारा वोटों की गिनती होगी? ट्रंप हारने को तैयार नहीं

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडेन भारी साबित हुए और जिसके बाद उन्हें अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुना गया है। अपनी इस हार को डोनाल्ड ट्रंप हजम नही कर पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चुनाव के नतीजों के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि वे हार नही सकते। ट्रंप के मुताबिक यदि दोबारा मतगणना की जाए तो उनके जीतने की पूरी उम्मीद होगी। ट्रंप के इस दावे के बाद अमेरिका में सियासत काफी तेज होती जा रही है। लेकिन अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहले कभी नही हुआ कि जब दोबारा मतगणना की जा रही हो और नतीजे पहले के विपरीत आएं।

पर हां अमेरिका में इससे पहले भी कुछ राज्यों में प्रत्याशियों के कहने पर दोबारा मतगणना की जी चुकी है जिसकी तर्ज पर ट्रंप ने भी यह बड़ा दावा किया है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि यदि अमेरिका में दोबारा मतगणना होगी तो कैसे होगी? यदि गिनती को दोबारा अंजाम दिया गया तो क्या लाभ होगा? और क्या इससे पूर्व नतीजों में कुछ बदलाव होगा? आपके इन स्वाभाविक प्रश्नों के उत्तर हम देने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं।

जानकारी के मुजाबिक अमेरिका में घोषित परिणामों से डोनाल्ड ट्रंप शुरुआत से ही नाखुश दिख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि यदि मतों की दोबारा गणना की जाए तो उनकी जीत अवश्य होगी। जिसके बाद अमेरिका में दोबारा मतगणना की प्रक्रिया दोहराई जाएगी। यदि हम बात करें विलियम एंड मैरी लॉ स्कूल के प्रोफेसर रेबेका ग्रीने की तो उन्होंने बताया कि दोबारा से मतों की गिनती के लिए संबंधित अधिकारी फिर से वह प्रक्रिया दोहराएंगे। जिसके बाद नए नतीजे की घोषणा की जाएगी।

यदि मतगणना की प्रक्रिया को दोबारा दोहराया जाए तो बहुत ही कम संभावनाएं होती है कि बताए हुए परिणाम गलत साबित हो जाएं। विशेषज्ञो का कहना है कि अमेरिका में मतों की बड़ी सावधानी के साथ गिनती की जाती है जिसके बाद ही परिणामों की घोषणा होती है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रक्रिया को दोहराना समय का दुरुपयोग करना ही है। इससे पूर्व नतीजों में कुछ बदलाव नही होने वाला।

LIVE TV