अमेरिका ने खोलीं सालों से दफन फाइलें, भारत में रहते हैं एलियंस, जगह और समय सब बताया

अमेरिकानई दिल्ली। अमेरिका की खूफिया एजेंसी सीआईए ने अप्रैल 1968 की एक रिपोर्ट के 9 लाख 30 हजार दस्तावेजों को हाल ही में ऑनलाइन किया गया है। इस रिपोर्ट के ऑनलाइन होने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। इसके अनुसार लद्दाख, सिक्किम, भूटान और नेपाल में उन दिनों छह बार यूएफओ (अनआईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स) दिखाई दिए थे।

अमेरिकी सिक्युरिटी एस्टेब्लिशमेंट यूएफओ के मसलों को बीते कुछ सालों से खारिज करता रहा है। इससे उलट सीआईए और अमेरिकन एयरफोर्स ने 1950 और 1960 के दशकों में यूएफओ के बारे में कई संजीदा रिपोर्ट्स दी थीं। इसके बाद इस रहस्य का पता लगाने के लिए सीआईए के साइंटिफिक इंटेलिजेंस ऑफिस ने साइंटिफिक एडवायजरी पैनल बनाया था।

खबरों के मुताबिक, सीआईए ((सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1968 में साउथ लद्दाख, नॉर्थ-ईस्ट नेपाल, नॉर्थ सिक्किम और वेस्टर्न भूटान के ऊपर छह बार चमकदार आब्जेक्ट्स देखे गए थे।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें कुछ ऑब्जेक्ट्स में इतनी ज्यादा लाइट थी कि पूरे इलाके में रोशनी हो गई थी।

25 मार्च 1968 को रात में नेपाल के कास्की में चमकदार ऑब्जेक्ट दिखाई दिया। इसमें लाइट जलती और बुझती थी। रिपोर्ट में कहा गया, “एक बड़ी सी मैटेलिक तश्तरीनुमा चीज पोखारा से 4 मील नॉर्थ-ईस्ट में बाल्तीचौर में नजर आई। इसका बेस करीब 6 फीट और हाइट 4 फीट थी।”

रिपोर्ट में बताया गया है, “4 मार्च 1968 को दोपहर में 1 बजे लद्दाख के चांग्ला, फुक्चे और कोयुल में एक चमकदार ऑब्जेक्ट नजर आया। यह ईस्ट से वेस्ट की तरफ जा रहा था।” “एक व्हाइट रोशनी साथ ही दो धमाकों की आवाज सुनाई दीं। व्हाइट धुएं के साथ रेड रोशनी नजर आई।”

19 फरवरी 1968 को नॉर्थ-ईस्ट नेपाल और नॉर्थ सिक्कम में रात 9 बजे रफ्तार के साथ जाता हुआ एक चमकदार ऑब्जेक्ट नजर आया। यह सिक्किम के लाचुंग, लाचेन, थांगु, मुगुथांग और छोलामु में दिखाई दिया।

इनके अलावा 21 फरवरी 1968 को रात 9.30 बजे भूटान की राजधानी थिंपू में ब्लू कलर की रोशनी वाला ऑब्जेक्ट दिखाई दिया। यह बगैर आवाज किए तेजी से जा रहा था। इसमें लाइट इतनी ज्यादा थी कि पूरे इलाके में रोशनी हो गई थी।

LIVE TV