अमेरिका ने आईएस के खिलाफ फिर शुरू किए हवाई हमले

अमेरिकावाशिंगटन | तुर्की ने तख्तापलट के नाकाम प्रयास के दौरान 16 जुलाई को बंद किया गया अपना हवाई अड्डा खोल दिया है। इसके बाद अमेरिका ने आईएस के खिलाफ हवाई हमले फिर शुरू कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की यात्रा के बाद विमान में सवार अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तुर्की का ‘इनसर्लिक हवाई अड्डा’ फिर से खोले जाने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता को सेना के जहाज में घुसने से रोका, कसूर बस इतना कि…

तुर्की के साथ है व्यापक रिश्ता 

डनफोर्ड ने पेंटागन के पत्रकारों को बताया, “हवाईक्षेत्र फिर से खुल चुका है और हमने हवाई अभियान फिर से शुरू कर दिए हैं।” डनफोर्ड ने साथ ही कहा कि तुर्की में अमेरिकी बल की स्थिति में परिवर्तन की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “नाटो सहयोगी के रूप में राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से तुर्की के साथ हमारा रिश्ता व्यापक है।”

डनफोर्ड ने कहा कि तुर्की और सीरिया के बीच का सीमा क्षेत्र बेहद संवेदनशील है क्योंकि यहीं से विदेशी लड़ाकों और पैसों की सीमा पार आवाजाही होती है। उन्होंने कहा, “सीरिया में युद्धभूमि को पृथक करने के लिए तुर्की-सीरियाई सीमा महत्वपूर्ण है। इसलिए हम उसे भी बेहद बारीकी से देख रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : अमेरिका में ट्रंप के विरोध में महिलाएं हुई न्यूड, करवाया फोटोशूट

डनफोर्ड ने राहत जताते हुए कहा कि तुर्की बेहद जल्दी पहले 24 घंटे के भीतर ही फिर से सीरिया में अभियान चलाने देने के दिशा में सक्रिय हो गया। तुर्की ने शुक्रवार के तख्तापलट के प्रयास के बाद ‘इनसर्लिक हवाई अड्डा’ और वाणिज्यिक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी।

LIVE TV