भाजपा नेता को सेना के जहाज में घुसने से रोका, कसूर बस इतना कि…

अप्सरा रेड्डीदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और ट्रांसजेंडर अप्सरा रेड्डी ने सेेना पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या सेना इस तरह व्यवहार करती है। अप्सरा का यह गुस्सा दरअसल उस वाकये पर फूटा, जहां उन्हें चेन्नई पोर्ट पर खड़े जंगी जहाज में जाने से रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा की नई ‘अप्सरा’ सबकी बोलती करेगी बंद

अप्सरा की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक जंगी जहाज में उन्हें यह कहते हुए नहीं चढ़ने दिया गया कि यहां ट्रांसजेंडर्स वर्जित हैं। उन्होंने लिखा, “एक दोस्त ने युद्ध पोत पर होने वाले डिनर के लिए मुझे इन्वाइट किया था। सब कुछ ठीक था और मेरी आईडी में मुझे फीमेल बताया गया था, मगर गेट पर खड़े सिक्योरिटी मैन ने मुझे ट्रांसजेंडर बताते हुए अंदर नहीं जाने दिया। मैं इसपर लड़ाई नहीं करना चाहती मगर क्या भारतीय सेना इसी तरह से पेश आती है?”

यह भी पढ़ें : भाजपा की ये खूबसूरत नेता जल्द दिखेंगी टीवी शो में

एक इंटरव्यू में अप्सरा रेड्डी ने कहा, ‘हम कार से आए। सीआईएसएफ के अफसर ने हमारा स्वागत किया। लेकिन जहाज के गेट पर पहुंचते ही शुभ नाम के अफसर ने मुझे रोक लिया। उसने कहा कि मैं अंदर नहीं जा सकती। मैंने वजह पूछी तो उसने बताया कि श्‍ािप में ट्रांसजेंडर के प्रवेश पर रोक है। फिर मैंने कुछ नहीं कहा और थैंक्यू कहकर लौट गई।’

यह भी पढ़ें : Video : कुत्ता न सही सुअर की ही दुम सीधी करना सीखिए

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अप्सरा ने कहा, ‘अफसर ने मुझसे कहा कि पार्टी में जा सकतेे हो लेकिन यहां शिप पर नहीं।’ अप्सरा के मुताबिक उनके एक दोस्त ने जंगी जहाज में अायोजित पार्टी में शामिल होने के लिए उनके पास आमंत्रण भेजा था।

अप्सरा रेड्डी ने महिला दिवस पर भाजपा ज्वाइन की थी। वह कई नामी समाचार समूहों के लिए काम कर चुकी हैं। अप्सरा का जन्म लड़के के रूप में हुआ था। बाद में उन्होंने ऑपरेशन कराकर सेक्स चेंज करवा लिया।

LIVE TV