अमेठी में गरजे CM योगी, कांग्रेस को बताया सबसे गैरजिम्मेदार पार्टी

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

अमेठी के इतिहास मे आजादी के बाद पहली बार  सियासी अखाडे मे यह देखने को मिल रहा है की स्मृति ईरानी ने कडे संर्घष से ऐसा चक्र व्यूह रचा है कि अमेठी मे कांग्रेस की जमीन डोल गयी है।

cm योगी

आज से पहले अमेठी के रण मे ऐसा चुनाव देखने को नही मिला अब तक होता यही रहा कि कभी गाडी की छत पर बैठ कर हाथ हिला ,तो कभी उडन खटोले से हाथ हिला कर चुनाव जीत लेते थे और पांच साल बाहरी नौकरशाहो का अमेठी के लोग जिंदा बाद करते रहते थे।

अमेठी मे इस बार सब कुछ बदला बदला दिख रहा है पिछले पांच सालो से अमठी के सियासी रण मे डटी स्मृति ईरानी ने महराजाओ की ऐसी घेराबंदी कर दी है.

अहम का विश्वास डगमगा गया है दिल्ली हो या छत्तीशगढ ,गुजरात हो या राजस्थान सब राहुल बाबा को संकठ मे देख अमेठी बचाने का अमेठी को दौड पडे है।

हिमालय में मिले हिम मानव के पैरों के निशान के पीछे हो सकती है ये बड़ी वजह

देश कोने कोने से कांगेसी अपने युवराज की फसी  प्रतिषठा बचाने के लिए अमेठी की गलियो मे भटक रहे है जिनकी यहा कोई जानपहचान भी नही है।

कर्मो के हिसाब से पांच साल पर जनता की अदालत मे फैसला होता है आगामी 6 मई को अमेठी की अदालत फैसला सुरक्षित कर देगी. परिणाम चाहे जो हो अमेठी का सियासी तापमान कह रहा है महराजाओ की जमीन  हिल गयी है अमेठी बचाने का संकठ आ खडा हुआ है।

LIVE TV