अमेठी के गौरीगंज में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कितना भी सुशासन का दावा करें । किंतु कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी पर दिखाई पड़ रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस अपराधियों के पीछे पीछे चल रही है। अभी तक प्रतापगढ़ जनपद ही इस मामले में अग्रणी दिखाई पड़ रहा था । किंतु अब अमेठी जनपद में भी लगातार इस तरह की वारदातें देखने को मिल रही है।

युवक को मारी गोली

कल रात्रि में अमेठी जनपद  मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में अपराधियों ने भट्ठा व्यवसाई को गोलियों से भून दिया । जिससे भट्ठा व्यवसाई की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत से जनपद हिल गया।

आपको बता दें कि अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के बिशुनदासपुर निवासी ईट भट्ठा मालिक विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र शिवनायक सिंह अपने चचेरे भाई अर्पित को बचाने के लिए मुसाफिरखाना रोड स्थित नहर पुलिया पर जैसे ही पहुंचा तत्काल बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून डाला ।

एक गोली सोनू के सिर पर लगी जबकि दूसरी पेट में लगी । गोली मारने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले । फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे लोगो ने भट्ठा व्यवसाई को तत्काल मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया । जहां पर इलाज के दौरान भट्ठा व्यवसाई की मौत हो गई ।

जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक के चचेरे भाई अर्पित सिंह ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गौरीगंज कस्बे के चंद्रशेखर केसरवानी शुभम तिवारी, संदीप जायसवाल कल्लू अग्रहरि तथा गोलू ने मिलकर उनके भाई को गोली मारकर हत्या की है।

हत्या से पहले दो मोटरसाइकिल पर यह पांचों लोगों का नहर पुलिया के पास घर जा रहे मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई अर्पित सिंह से विवाद हो गया था ।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हल हुआ मंदिर-मस्जिद विवाद, लेकिन मस्जिद की जमीन को लेकर फंसा पेंच

जिसमें पता चलने के बाद सोनू सिंह मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे थे । तभी सोनू सिंह को गोली मारी गई। विजय सिंह उर्फ सोनू सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे जबकि इनके बड़े भाई सुनील सिंह पीसीएस अधिकारी हैं और छोटा भाई गौरव सिंह उर्फ बादल इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री रह चुके हैं। विजय सिंह की मृत्यु के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है पत्नी स्वाति सिंह के साथ 6 वर्षीय बेटे मुद्रित सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है ।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद नाराज परिवारीजनों ने जिला अस्पताल के गेट पर किया प्रदर्शन । बताया जा रहा है की गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर हैं और इसमें से एक जिला बदर भी है इसके बावजूद वह पुलिस की नाक के नीचे गौरीगंज चौक में रहता है । इसमें कहीं ना कहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई पड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि वहां पर आम जनता बता रही थी कि यह लोग पुलिस की एसओजी टीम के साथ उठते बैठते हैं और स्मैक का धंधा करते हैं । एक दो साल पहले सात आठ लोग पकड़े गए थे जिसमें एक जेल गया था बाकी सब को थाने से ही छोड़ दिया गया था।

LIVE TV