अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, पिछले 36 घंटों में सुधरे हालात

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मौजूदा. कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की.

अमित शाह

इस बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, दिल्ली पुलिस आयुक्त, विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) उपस्थित रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और उपद्रवियों और शरारती तत्वों की बातों में न आएं.

सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वालों से दूर रहें.वहीं गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है हिंसा प्रभावित थानाक्षेत्रों में पिछले 36 घंटों में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है. जमीनी स्थिति में सुधार के मद्देनजर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश आज सुबह 10 बजे ढील दी जाएगी.

आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द, विधानसभा सचिव ने जारी की एडवाइजरी

बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा प्रभावित इलाके में हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं….और इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद शाह लगातार उच्च स्तरीय बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों से तनाव ग्रस्त इलाकों की पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

LIVE TV