अमित शाह ने किया एलान प्रदेश को देंगे 65,000 करोड़ की 292 परियोजनाओं की सौगात…

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को प्रदेश में निवेशकों की 65 हजार करोड़ की 292 निवेश परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर देश के दिग्गज उद्योगपति और प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस शिलान्यास समारोह से जुड़े प्रोजेक्ट के पूरे होने पर करीब दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।

अमित शाह

प्रदेश में पिछले वर्ष में फरवरी में 4.28 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं के एमओयू हुए थे। इनमें से 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 29 जुलाई को किया था। एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब प्रदेश एमओयू से जुड़ी निवेश परियोजनाओं का पूरे धूमधाम से शिलान्यास समारोह आयोजित कर रहा है।

दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने जा रहे हैं ये टीवी एक्टर, कर चुके हैं साथ निभाना साथिया में काम….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेजबानी में होने वाले इस शिलान्यास समारोह को गृह मंत्री शाह के साथ दिग्गज उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के‘सीईओ एंड प्रेसीडेंट’ अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के‘प्रेसीडेंट एंड सीईओ’ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी व मेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिलके चेयरमैन नरेश त्रेहन विशेष रूप से संबोधित करेंगे।

LIVE TV