अमित शाह का जलवा कायम, गांधीनगर में रोड शो के दौरान लगवाए नार- ‘कश्मीर हमारा है’

गांधीनगर: अमित शाह ने जिस तरह भाजपा का पूरे भारत में प्रचार किया है वो काफी सराहनीय है| उनका ये जलवा उनके गांधीनगर के रोड शो में भी देखा जा सकता था|

गांधीनगर से नामांकन भरने के बाद शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सड़क पर उतरे| उन्होंने रोड शो के जरिए अपनी सियासी शक्ति का एहसास दिलाने की कोशिश की| खुली जीप में फूल माला से लदे अमित शाह, गांधीनगर की सड़कों पर लोगों का अभिवादन कर रहे थे|

बता दें, गांधी नगर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट पारंपरिक सीट रही है, ये बीजेपी की सेफ सीट भी है और इसी सीट पर अमित शाह चुनावी समर में उतरे हैं| 23 अप्रैल को गुजरात की 26 सीटों पर चुनाव होने हैं, लेकिन उसके पहले अमित शाह ने सारी शक्ति लगा दी है|

पीएम मोदी ने ओडिशा से भरी हुंकार, कहा- फिर से बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

अमित शाह ने गांधी नगर में रोड शो को दो हिस्सों में किया है| पहला हिस्सा सुबह से दोपहर तक का| उसके बाद विश्राम और फिर दूसरा हिस्सा शाम पांच बजे से शुरू हुआ| शाह अपने गढ़ में हैं लिहाजा उन्हें पूरा भरोसा है कि गांधी नगर से वो बड़ी जीत दर्ज करेंगे|

अहमदाबाद के सरखेज इलाके से सुबह करीब नौ बजे शुरू हुए रोडशो से पहले अमित शाह ने जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया| इस दौरान अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों से “जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, सारा का सारा हमारा है” के नारे लगाने के लिए कहा|

रोडशो अहमदाबाद शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरा जो गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है| वेजलपुर, आनंदनगर, जीवराज पार्क, मानसी क्रॉस रोड इलाकों के अलावा रोडशो मुस्लिम बहुल जुहापुरा इलाके से भी होकर गुजरा| यह दोपहर करीब एक बजे वस्त्रपुर इलाके में हवेली पर खत्म हुआ|

करीब दस किलोमीटर का रोडशो ग्रामीण के साथ-साथ पॉश इलाकों से होकर गुजरा जहां झुलसाने वाली गर्मी के बावजूद लोग शाह का स्वागत करने बाहर निकले| बीजेपी प्रमुख ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया|

गुजरात से राज्यसभा सदस्य शाह के शनिवार रात को उनके निर्वाचन क्षेत्र के बोपल इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलने की उम्मीद है|उन्हें गांधीनगर सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर उतारा गया है| आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते रहे हैं| यह शाह का पहला लोकसभा चुनाव है|

LIVE TV