अभिनेत्री जाह्नवी को जब किसी ने कहा ‘सारा जी’, तो दिया ये रिएक्शन

बाॅलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी के साथ अपने ही देश के अंदर हुआ यूं कि जैसे ही जाह्नवी अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलीं, वहां मौजूद फटॉग्रफर्स उन्हें सारा कहकर पुकारने लगे। अपने देश से बाहर गए सितारों को कई बार पत्रकार पहचान नहीं पाते और उन्हें गलत नाम से पुकारते हुए आपने कई बार देखा होगा.

Janhvi Kapoor

दरअसल, यह सब सोची-समझ चाल थीं। कुछ फटॉग्रफर्स ने जाह्नवी की खिंचाई करने का फैसला लिया और जैसे ही वह अपनी वैनिटी वैन से बाहर आईं वे उन्हें सारा कहकर पुकारने लगे। जाह्नवी ने जैसे ही अपने लिए यह नाम सुना और फटॉग्रफर्स की मस्ती भांप चुकी थीं। जाह्नवी ने स्माइल देते हुए कहा, ‘जानबूझकर कर रहे हैं।’

https://www.instagram.com/p/Bs5Xaw7Dd9C/?utm_source=ig_embed
बता दें कि जाह्रनी हाल ही में अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई हैं। दरअसल उन्होंने एक पॉप्युलर मैग्ज़ीन के लिए शूट किया और अपनी इसी तस्वीर की वजह से वह ट्रोल हो गईं।

लालकिले में PM मोदी ने किया सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन

लोग उनके कपड़े, विग और नेपोटिज़म को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसके अलावा जाह्नवी एक बायॉपिक भी करने जा रही हैं। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक में जाह्नवी उनका किरदार निभाने वाली हैं।

LIVE TV