अब हर कोई होगा सलाखों के पीछे, अगर लागू हो गई ये योजना…

अपराधियों और गुंडे-बदमाश के जेल जाने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होंगी। ऐसे में लोगों के मन में भी इस बात को लेकर सवाल उठता है कि आखिर जेल में रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती होगी?

 सलाखों के पीछे

अगर आप भी जेल में रहने वाले कैदियों की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं या उनकी जैसी जिन्दगी बिताना चाहते हैं तो आप दिल्ली के तिहाड़ जेल में आ सकते हैं। घबराएं नहीं आपको इसके लिए किसी तरह का अपराध करने की कोई जरूरत नहीं है।

मात्र 500 रुपये देकर आप जेल में 1 दिन बिता सकते हैं।

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से एक नई योजना पर काम किया जा रहा है।

तिहाड़ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ‘जेल प्रशासन ‘फील द जेल कॉन्सेप्ट’ को जल्द शुरू करने वाले हैं।

इस योजना के तहत कोई भी आम व्यक्ति 500 रुपये देकर देश के सबसे बड़े हाईटेक जेल में रहने का मौका मिल सकता है।

102 साल की दादी ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, जिसके लिए चाहिए मजबूत कलेजा…

यहां बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने पीडब्लूडी को जेल में 4 नए सेल बनाने के निर्देश दिए हैं। ये 4 सेल जेल मुख्यालय के पास जो अदालत परिसर बना है इसे वहीं तैयार किया जा रहा है।

हर सेल में कम से कम 5 लोगों को रखे जाने का इंतजाम किया जाएगा। इस तरह एक रात में 20 लोग जेल का अनुभव ले सकेंगे। जेल प्रशासन की ओर से यहां रात बिताने वाले स्पेशल कैदियों को भी जेल के आम कैदियों की ही तरह खाना दिया जाएगा।

आपको बता दें कि जेल में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की स्पेशल सुविधा नहीं दी जाएगी और उन्हें खतरनाक कैदियों के रहने वाले सेल में ही रखा जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से अभी यह सुविधा सिर्फ पुरुषों के ही तैयार की गई है।

अगर महिलाओं की ओर से भी इस तरह की मांग आएगी तो उसके बारे में विचार किया जाएगा।

LIVE TV