102 साल की दादी ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, जिसके लिए चाहिए मजबूत कलेजा…

नई दिल्ली। साहसिक खेलों का शौक तो सभी को रहता है लेकिन सही में उसे अंजाम देने में अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की हिम्मत जवाब दे जाती है। साहसिक खेलों में सबसे ज्यादा जरूरत व्यक्ति की चुस्ती-फुर्ती की होती है।

102 साल की दादी

आमतौर पर जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं या फिर भगवान का नाम लेते हैं उस उम्र में आस्ट्रेलिया में रहने वाली 102 साल की दादी मां ने 14 हजार की फीट से स्काईडाइविंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

इरेन ओशी नाम की इस महिला ने बताया कि स्काईडाइविंग से मिलने वाली रकम को वे चैरिटी में दान कर देंगी।

गौरतलब है कि इरेन ने अपनी 100वीं वर्षगांठ के मौके पर भी ऐसी कोशिश की थी लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई थी।

चंदन प्रभाकर की किस बात से आये कप‍िल शर्मा के आंसू, जानें…?

102 साल की उम्र में 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग वाली इरेन ओशी ऐसा करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं।

यहां बता दें कि इरेन ओशी ने 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 14 हजार किलोमीटर की ऊंचाई से छलांग लगाई।

रिकॉर्ड बनाने के बाद दादी मां ने कहा ‘ऊपर बहुत ठंड थी। मेरे दांत किड़किड़ाने लगे थे, लेकिन बहुत मजा आया।’  आपको बता दें कि दादी मां को ओशी मोटर न्यूरॉन डिजीज है।

स्काईडाइविंग से मिलने वाली राशि को वह मोटर न्यूरॉन डिजीज के चैरिटी फंड में देंगी ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें।

LIVE TV