अब वीआईपी सुरक्षा में नहीं तैनात होंगे एनएसजी कमांडो, CRPF और CISF को मिलेगा जिम्मा

बीते दिनों सरकार ने गाँधी परिवार की वीआईपी  सुरक्षा में व्यापक कटौती करने के बाद अब इसे लेकर बड़ा फैसला लेते हुए NSG कमांडो को इस सुरक्षा व्यवस्था से हटाकर दूसरी जगह लगाने का निर्णय किया है. आपको बता दें की सरकार ने रक्षामंत्री राजनाथ और यूपी CM योगी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो को हटाने का फैसला किया है.

NSG_Commandos

अब VIP हस्तियों को नहीं मिलेगी NSG सुरक्षा-

सभी VIP और माननीय जो अभी तक NSG सुरक्षा से घिरे रहते थे, सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी VIP और बड़े नेताओ की सुरक्षा से NSG कमांडो को हटाने का फैसला लिया है. इस कड़ी में सबसे पहले राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ समेत 13 VIP हस्तियों की सुरक्षा में तैनात ब्लैक कैट कमांडों को हटा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार करीब 20 साल ऐसा हुआ है जब NSG कमांडो को VIP सुरक्षा से हटाया गया है.

ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा ‘भ्रष्टाचार के कारण नहीं लागू हो रहीं योजनायें’

450 कमांडो होंगे मुक्त-

सूत्रों की माने तो इसके बाद 450 कमांडो मुक्त होंगे जिन्हें देश में 5 अलग अलग जगहों पर तैनात किया जायेगा. जिससे उन जगहों की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके. PM मोदी के अनुसार एनएसजी को आतंकवाद और विमान अपहरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ अभियान के अपने मूल काम पर ध्यान लगाना चाहिए।

LIVE TV