अब बाहर जाने की ज़रुरत नहीं , घर पर ही बन जाएगा ये चॉकलेट ब्राउनीज

 

चॉकलेट सबकी फ़ेवरेट होती है इसमें तो कोई दो राह नहीं और अगर मीठे में चॉकलेट को कोई डेसर्ट मिल जाए तो सोने पर सुहागा. ब्राउनीस उनमे से एक है. लेकिन ये ब्राउनीस बाज़ार में न मिले तो मूड अपसेट करने की ज़रुरत नहीं. हम आपको बता जाने रहे ऐसी विधि जिसको आप घर में कभी भी तैयार कर सकते हैं .तो चलिए जानते है घर पर टेस्टी ब्लैक बीन ब्राउनीज बनाने की आसान रेसिपी.

brownies

सामग्री
ब्लैक बीन्स- 11/2 कप (उबली हुई), कोको पाउडर- 2 टेबलस्पून, इंस्टेंट ओट्स- 1/2 कप, नमक- 1/4 टीस्पून, मैपल सिरप या शहद- 1/3 कप, शक्कर- 2, टेबलस्पून, तेल- 1/4 कप, वनीला एक्सट्रेक्ट- 2 टीस्पून, बेकिंग पाउडर- 1/2 टीस्पून, चॉकलेट चिप्स- 2/3 कप

इससे आसान नहीं ‘बेक्ड एपल रोजेज’ को बनाना, ये डेसर्ट है हेल्दी

बनाने की विधि

1. सबसे पहले ओवन को 175 डिग्री पर प्रीहीट करें.
2. इसके बाद फूड प्रोसेसर में 11/2 कप उबली हुए ब्लैक बीन्स, 2 टेबलस्पून कोको पाउडर, 1/2 कप इंस्टेंट ओट्स, 1/4 कप सॉल्ट, 1/3 कप मैपल सिरप या शहद, 2 टेबलस्पून शक्कर, 1/4 कप ऑयल, 2 टीस्पून वनीला एक्सट्रेक्ट और 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर को मिक्स करें.
3. अब सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद स्मूद ब्लैंड कर लें.
4. इसके बाद इसमें थोड़े-से चॉकलेट चिप्स डालतक अच्छी तरह मिक्स करें. फिर इस मिश्रण को एक ग्रीस्ट पैन में निकाल लें.

LIVE TV