अब बच्चों के गीले डायपर की नो टेंसन, Pampers ने अब लांच किया ‘स्मार्ट डायपर’

Pampers एक ऐसी कंपनी जो बच्चों से जुड़े उत्पादों के लिए दुनिया भर में फेमस है, उसे हाल ही में अपना एक नया डायपर लांच किया है. जिसे आप स्मार्ट डायपर नाम दे सकते हैं.  इसी के साथ Pampers का नाम भी  वियरेबल स्मार्ट डिवाइस की लिस्ट में शामिल हो गया है. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस नए डायपर में कंपनी ने ऐसा क्या खास बदलाव किया है-

pampers smart diaper

Pampers ने एक कनेक्टेड केयर सिस्टम पेश किया है, जिसका नाम Lumi है। इसमें सेंसर्स लगे हैं, जो बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। डायपर के गीला होने पर ये सेंसर मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजेंगे। एप के जरिए यह भी जानकारी मिल सकेगी कि बच्चा कब सोया है और कितने बार उठा है।

एप में भी बच्चों को दूध पिलाने का चार्ट भी बनाया जा सकेगा। एप में इस स्मार्ट डायपर को इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने इंटरनेट कनेक्टेड बेसिनेट्स, स्मार्ट नाइट लाइट्स और पेसिफियर्स बोतल भी पेश किया है जो बच्चों की फीडिंग को ट्रैक कर सकता है। शोधकर्ताओं की मानें तो 2024 तक बेबी मॉनिटर का बाजार 2.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाला है। कंपनी ने एक एप भी पेश किया है जो माता-पिता की आवाज निकालता है। ऐसे में बच्चों को लगता है कि अपनी मां के पास ही है।

बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) राजमार्ग परियोजनाओं को देगी इतने रुपए…

वहीं सिक्योरिटी और प्राइवेसी के सवाल पर पैंपर्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि डाटा पूरी तरह से इंक्रिप्टेड है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी फिलहाल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा नहीं दे रही है। हालांकि Lumi दुनिया का पहला टेक डायपर नहीं है।

इससे पहले 2016 में गूगल ने भी मल-मूत्र की जांच करने के लिए एक तैयार एक प्रॉडक्ट के पेटेंट के लिए आवेदन किया था। वहीं पिछले साल कोरिया की कंपनी मोनित ने स्मार्ट डायपर सेंसर के लिए हगीज के साथ साझेदारी की ही है।

LIVE TV