रफ़्तार के दीवानों को KTM का नया तोहफा, लांच हुई KTM RC 200….

केटीएम इंडिया ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक KTM RC 200 को एबीएस के साथ लॉन्च कर दिया है। नई बाइक नॉन-एबीएस वर्जन से 9 हजार रुपए महंगी है। वहीं नए सुरक्षा मानक लागू होने के चलते पुरानी नॉन—एबीएस KTM RC 200 31 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं होगी।

रफ़्तार के दीवानों को KTM का नया तोहफा
1 अप्रैल, 2019 से नए सुरक्षा नियम लागू होने जा रहे हैं। जिसके बाद 125 सीसी से ऊपर वाली बाइकों पर एबीएस फीचर देना अनिवार्य हो जाएगा।

वहीं 125 सीसी से कम वाले दोपहिया वाहनों में कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम देना जरूरी होगा। जिसके चलते केटीएम ने भी अपनी इस पॉवरफुल बाइक को अपग्रेड किया है।

KTM RC 200 में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। इससे पहले KTM RC 200 में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया था, बाइक के फ्रंट व्हील में लगा हुआ था।

वहीं केटीएम ने पिछले साल 200 ड्यूक में बॉश का सिंगल चैनल एबीएस दिया था। सिंगल चैनल एबीएस के चलते बाइक को बिना फिसले रोका जा सकता है।

वहीं KTM RC 200 की एक्स-शोरूम कीमत अब 1.88 लाख रुपए हो गई है। केटीएम डीलरों ने नई बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

गले मिलने से न केवल खुशी बल्कि ‘अच्छी सेहत’ भी, जानें वैज्ञानिक कारण

नई KTM RC 200 की टक्कर अब यामाहा की नई YZF-R15 V3.0 से होगी, जिसे हाल ही में एबीएस वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है। KTM RC 200 में 199.5सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजजन दिया गया है, जो 25 बीएचपी की पॉवर और 19 एनएम टॉर्क देता है।

KTM RC 200 में फ्रंट में डुअल प्रोजेक्टर हैडलैंप और फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं इसमें टेल लैंप और टर्न इंडीकेटर्स एलईडी का फीचर है। नई KTM RC 200 में फ्रंट और रिअर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

 

LIVE TV