अब पेड़ों के बिमार पड़ने पर आया करेगी ट्री-एंबुलेंस, होगी उनकी देखभाल

भारत के ग्रीन मैन ऑफ इंडिया के नाम से लोकप्रिय डॉ अब्दुल गनी द्वारा पर्यावरण को लेकर एक बेहतरीन कोशिश की गई है. डॉ अब्दुल चेन्नई के पर्यारणविद् माने जाते हैं और अब्दुल गनी की इस नई कोशिश से पर्यावरण को ज्यादा लाभ भी पहुंचेगा। दरअसल, बताया जा रहा है कि डॉ अब्दुल गनी ने ट्री-एंबुलेंस लॉन्च किया है जो पेड़ों की देखभाल करने के काम आएगी.

tree ambulance

बता दें कि ट्री-एंबुलेंस का लक्ष्य विशेष रूप से पेड़ों की देखभाल करके एक सकारात्मक प्रभाव पहुंचाना है और ट्री-एंबुलेंस का यह विचार है कि पेड़ों को बीमार पड़ने से बचाया जा सके और फिर उनकी जड़ों को मजबूत बनाया जाए. वहीं जब पूरे देश में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, तो हरे-भरे जगह औद्योगिकीकरण और वाणिज्यिक स्थानों में बदल रहे हैं तो यह जरुरी है कि उगाए गए पेड़ों को संरक्षित रखा जाए.

हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स आपको भी कर देंगे दीवाना

आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि तमिलनाडु 2016 में वरदा चक्रवात और 2018 में गाजा चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुआ था और इससे लाखों पेड़ उखड़ गए थे. जबकि ट्री एम्बुलेंस का लक्ष्य हरियाली को बहाल करने और मौजूदा पेड़ों की देखभाल करना भी है.

LIVE TV