अब निसंतान दम्पतियों को मिलेगा संतान का सुख, दिल्ली एनसीआर में खुला नया आईवीएफ सेंटर

REPORT- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

जो दंपत्ति निसंतान हैं उनके लिए एनसीआर में एक नया आईवीएफ सेंटर खुला है। गाजियाबाद के राजनगर इलाके में यह आईवीएफ सेंटर खुला है। इंदिरा आईवीएफ ने अपनी एक और शाखा की शुरुआत गाजियाबाद के राजनगर में की। अब तक 50 हजार निसंतान दंपतियों को इंदिरा आईवीएफ की मदद से माता पिता बनने का सुख मिल चुका है।

ऐसे ही कुछ संपत्ति आज इंदिरा आईवीएफ के राजनगर स्थित सेंटर पर पहुंचे,तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। मासूमों की किलकारियां भी उनकी गोद में देखी जा सकती थी।

IVF सेंटर का उद्घाटन

इस सेंटर के उद्घाटन के लिए बुलंदशहर के एमपी भोला सिंह पहुंचे और उन्होंने भी इंदिरा आईवीएफ को बधाई देते हुए इसे साइंस की बड़ी तरक्की करार दिया।

गाजियाबाद नेशनल हाईवे 9 पर भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल  

ऐसे लोग यहां पहुंचे, जिनकी मदद इंदिरा आईवीएफ ने की और उन्हें संतान का सुख दिया। उनमें से यह है चमन सिंह। जिनको लंबे समय तक बच्चे का सुख इसलिए नहीं मिल पाया था, क्योंकि पत्नी टीबी की बीमारी से जूझ रही थी।

लेकिन इंदिरा आईवीएफ में आने से उनको संतान का सुख मिला।आज इंदिरा आई वी एफ के नए सेंटर में इन्हें पौधा भेंट किया गया। ईश्वर की देन मासूम इन की गोद में है।और खुशी से आंखें छलक उठी। वही ऐसी ही एक मां है अक्षिता, जिन्होंने अपना दर्द  भी कुछ इस तरह बयां किया।

LIVE TV