अब दूरसंचार विभाग को स्मार्टफोन कंपनियां देंगी डिवाइस का यूनिक कोड , जाने इसके बारे में…

भारत में कंपनियां अपना एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती हैं। जिसकी कीमत भी बेहद ही कम होती हैं। देखा जाये तो बेहतरीन स्मार्टफोन की बुकिंग पहले से ही होने लगती हैं। बतादें की दूरसंचार विभाग ने देश के स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को अपन फोन का यूनिक कोड देना होगा।
खबरों के मुताबिक विभाग के मुख्य अधिकारी ने यूनीक कोड को लेकर कहा है कि हम इस कदम से लोगों की डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं। साथ ही स्मार्टफोन मेकर कंपनियां भी विभाग के इस फैसले से सहमत है।
वहीं स्मार्टफोन का यूनीक कोड 15 डिजिट का होता है। इस कोड को इंटरनेशनल मोबाइल एक्विपमेंट आइडेंटिटी भी कहा जाता है। वहीं, जीएसएमए (GSMA) हर फोन के यूनीक कोड को तय करता है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में सरकारी वेब पोर्टल को पेश किया था। लोग इस पोर्टल की सहायता से चोरी या गुम हुए फोन को आसानी से खोज सकेंगे।

दरअसल दूरसंचार विभाग फोन के यूनीक कोड के जरिए फोन की हर एक गतिविधि पर नजर रखेगा। यदि फोन के द्वारा गलत कार्य को अंजाम दिया जाता है, तो विभाग उस डिवाइस को तुरंत ब्लॉक और ट्रेस कर सकता है। फिलहाल, इस समय विभाग के पास अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स की जानकारी है। दूरसंचार विभाग लंबे समय से सीईआईआर यानी आइडेंटिटी रजिस्टर पर कार्य कर रहा है। इसके साथ ही विभाग ने टेक कंपनियों से इसमें पार्टीसिपेट करने को भी कहा है। वहीं, प्रोग्रामिनंग के माध्यम से यूनीक कोड को बनाया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=3dkTS3Pqjy0
LIVE TV