अब जिओ फोन में भी मिलेगा हॉटस्पॉट का फीचर, कैसे करें चेक…

रिलायंस जियो के जियो फोन में हॉटस्पॉट की मांग फोन के लांचिंग के समय से ही है।

पिछले साल भी जब जियो ने जियो फोन 2 लांच किया तो लोगों को उम्मीद थी कि इस फोन में हॉटस्पॉट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि ग्राहकों ने अभी तक जियो फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट आने की उम्मीद छोड़ी नहीं है।

अब जिओ फोन में भी मिलेगा हॉटस्पॉट का फीचर

अब एक खबर वायरल हो रही है कि जियो फोन में हॉटस्पॉट आने वाला है और इसकी टेस्टिंग हो रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

दरसअल यह सच है कि कंपनी जियो फोन में हॉटस्पॉट की टेस्टिंग कर रही है, क्योंकि इस बात की पुष्टि 91मोबाइल्स की रिपोर्ट से होती है। इस वेबसाइट ने जियो फोन में हॉटस्पॉट फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 91मोबाइल्स नाम की वेबसाइट ने इसका वीडियो भी बनाया है।

दरअसल कंपनी जियो फोन में हॉटस्पॉट की टेस्टिंग कर रही है लेकिन अभी यह आधिकारिक नहीं है, क्योंकि इसमें टेस्टिंग के दौरान कई तरह की दिक्कतें आती हैं।
वैसे जियो के इस कदम से साफ है कि कंपनी जियो फोन में लोगों की रूची को देखते हुए हॉटस्पॉट देने की कोशिश कर रही है। अगली स्लाइड में जानें अपने जियो फोन में कैसे चेक करें हॉटस्पॉट।
अभी तक यह साफ नहीं है कि किन ग्राहकों के फोन में कंपनी हॉटस्पॉट की टेस्टिंग कर रही है। वैसे आप अपने फोन में Settings में जाकर और फिर Internet Sharing बटन पर क्लिक करके हॉटस्पॉट को चेक कर सकते हैं।
वैसे जब कंपनी आधिकारिक तौर पर जियो फोन में hotspot फीचर देगी तो इसका अपडेट भी ठीक उसी तरह जारी करेगी जिस तरह व्हाट्सऐप और फेसबुक के लिए किया था।
बता दें कि यदि कंपनी जियो फोन में हॉटस्पॉट देगी तो इसका अपडेट दोनों फोन फोन में मिलेगा।

LIVE TV