अगर आप भी करते हैं olx से खरीददारी, तो अभी हो जाएँ सावधान…

आपमें से कई लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। आए दिन आपने भी सुना होगा कि फलां आदमी ने ऑनलाइन फोन ऑर्डर किया था लेकिन फोन के बॉक्स में उसे साबुन मिला, वहीं कई लोगों को पारले जी भी मिल चुका है।

ये तो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी साइट्स की बात हो गई, लेकिन क्या आपको पता है कि सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचने वाली साइट OLX पर भी लोगों को चूना लग सकता है, वह भी 1.40 लाख रुपये का।

अगर आप भी करते हैं olx से खरीददारी

आइए जानते हैं क्या है मामला और आपको किस तरह सावधान रहने की जरूरत है।

यह पूरा मामला दिल्ली का है जहां ओएलएक्स के जरिए एक युवक को 1.40 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। दरअसल दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले प्रभात ठाकूर ने ओएलएक्स पर बिक्री होने वाली कार का विज्ञापन देखा था। उसके बाद वह कार को खरीदने के लिए फरीदाबाद दुर्गा बिल्डर एरिया में पहुंचा।

वहां पहले से ही मौजूद दो बाइक सवारों ने प्रभात को लूट लिया और उनके 1.40 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे नहर किनारे नोएडा को जाने वाली रोड पर हुई है।

अपने बैग में हथौड़ी रखकर ले जाती थी ये अभिनेत्री, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान…

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक प्रभात ने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा था जिसे कन्हैयालाल नाम के युवक ने डाला था। कन्हैयालाल ने कार के पिकअप का एड्रेस दुर्गा बिल्डर इलाके का दिया।

इसके बाद प्रभात और कन्हैयालाल के बीच कार का सौदा फोन पर ही 1.70 लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद प्रभात नहर रोड पर दुर्गा बिल्डर पहुंचा जहां उसे लूट लिया गया। पुलिस के मुताबिक कन्हैयालाल नाम का युवक फरार है।

LIVE TV