अब किसी भी राज्य को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा- CM योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बड़े अहम ऐलान किये। पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। कोरोना पर काबू पाने के लिये ये केंद्र की तरफ से बड़ा तोहफा है। पीएम मोदी के इस ऐलान का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब किसी भी राज्य को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

BJP backs Yogi Adityanath, quells rumours of CM change in Uttar Pradesh-  The New Indian Express

कोरोना के टीके के अलावा प्रधानमंत्री ने एक और घोषणा की। जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि, ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करता है। उन्होंने यूपी के सभी लाभार्थियों के तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है। नवंबर, 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इस योजना से लाभांवित हो सकेंगे। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।

LIVE TV