अब कांपेगा चीन? DRDO ने किया सतह से हवा में मार करने वाली स्वादेशी मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत-चीन के बीच लगातार बीते साल से पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी बीच भारत ने चीन को करारा जवाब देने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वीएल-एसआरएसएएम (VL-SRSAM) का परीक्षण किया। बीते दिन यानी सोमवार को इस मिसाइल को दो बार परीक्षण किया गया जोकि बिलकुल सफल रहा। यदि बात करें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तो उसने बताया कि बिलकुल पतली मिसाइल किसी भी आकाशीय खतरे को कम दूरी में समाप्त करने में सक्षम है और इसे नौसेना में शामिल किया जाएगा।

डीआरडीओ ने इस स्वादेशी मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर को चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से जमीन से मोबाइल लॉन्चर के जरिये इसका परीक्षण किया गया। इसी के साथ बताया कि मिसाइल को लॉन्च करने से लेकर बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य को भेदने तक कई रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक यंत्रों से इसकी निगरानी की गई। परीक्षण रेंज के अधिकारियों ने बालासोर के जिला प्रशासन से तालमेल कर 6322 लोगों को इलाके के ढाई किलोमीटर की परिधि से खाली करा लिया गया।

LIVE TV