अफगानिस्‍तान की एक ही धमकी में गिड़गिड़ाने लगा पाक, दी रिश्‍तों की दुहाई

अफगानिस्‍तानइस्लामाबाद | पाकिस्तान ने अफगानिस्‍तान के व्यापारियों को वाघा सीमा से उत्पादों को भारत ले जाने से रोका नहीं है। यह बात एक शीर्ष पाकिस्तानी अधिकारी ने तब कही है, जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इस जमीनी सीमा को खोल दे अन्यथा मध्य एशिया जाने का उसका रास्ता बंद कर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बीबीसी उर्दू से शनिवार को कहा, “पाकिस्तान अफगानी लोगों को एक व्यापार पारगमन मार्ग की सुविधा उपलब्ध करा कर अपने वादे पूरे कर रहा है।”

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि काबुल के साथ इस्लामाबाद के द्विपक्षीय समझौते के तहत पाकिस्तान के रास्ते सिर्फ भारतीय सामानों का अफगानिस्तान में आयात नहीं हो सकता।

जकारिया की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने चेतावनी दी है कि यदि अफगानी व्यापारियों को वाघा सीमा के रास्ते अपने सामान भारत ले जाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो मध्य एशिया के लिए पाकिस्तान का जमीनी रास्ता बंद कर दिया जाएगा।

अफगानिस्‍तान की धमकी के बाद रास्‍ते पर आया पाक

गनी ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए ब्रिटेन के विशेष दूत, ओवेन जेनकींस के साथ काबुल में शुक्रवार को एक बैठक में कहा, “यदि पाकिस्तान अफगानी व्यापारियों को वाघा सीमा के रास्ते सामानों के आयात-निर्यात की अनुमति नहीं देता है, तो अफगानिस्तान भी मध्य एशिया और दूसरे देशों को जाने वाले अपने पारगमन

 

मार्गो के जरिए निर्यात की अनुमति पाकिस्तान को नहीं देगा।”

LIVE TV