अपने ही बुने जाल में फंसते नजर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप, ईरान को लेकर दिया ऐसा बयान
ईरान पर गुस्सा निकालते निकालते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब अमेरिका की ही पोल खोल गए उनको पता ही नहीं चला. अब वो इस मामले को सँभालने की कोशिश में जुट गए हैं. अपने दिए बयान में ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा कि वो अपने ही झूठ में फंसते नजर आ रहे हैं.
ट्रंप ने ईरान के मिसाइल लांच पैड पर हुए विस्फोट की एक तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा कि कम से कम यह धमाका अमेरिका ने नहीं कराया है।
इससे संदेश जाता है कि अमेरिका ने ईरान में कुछ नहीं किया बल्कि ईरान खुद परमाणु बम बना रहा है जहां धमाका हुआ है, लेकिन इस ट्वीट से सवाल उठा है कि यह तस्वीर ट्रंप के पास कहां से आई? अमेरिका पर एक बार फिर इस तस्वीर के साझा करने से दूसरे देशों की जासूसी कराने के आरोप लगे हैं। इन तस्वीरों से ट्रंप ने अमेरिका के राज उजागर कर दिए हैं।
ईरानी परमाणु केंद्र में बृहस्पतिवार को हुए किसी धमाके से यह अनुमान लगाया गया कि यह अमेरिकी तोड़फोड़ है। इस पर ट्रंप के तंज भरा ट्वीट असामान्य था क्योंकि ईरान ने न तो इसे हादसा स्वीकार किया और न ही इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था।
जैसे ही वाणिज्यिक उपग्रह से मिली वास्तविक तस्वीरों में पता चला कि ये धमाका कुछ और नहीं, रॉकेट का धुआं है वैसे ही ट्रंप ने ट्विटर पर अमेरिका को शामिल करने से इनकार कर दिया। इससे पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि उपग्रह की वास्तविक तस्वीर से पहले जो फोटो पोस्ट हुई वह अमेरिका द्वारा दूसरे देशों (खासकर ईरान) की जासूसी का खुलासा करता है।
ट्रंप की तस्वीर पर सवाल
विशेषज्ञों ने ट्रंप की ट्वीट तस्वीरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह काफी अच्छी क्वालिटी के कैमरे से ली गई हैं और संभवत: इसे किसी ड्रोन से लिया गया है। मिडरेबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज इन मोंटेरी के हथियार नियंत्रण विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने कहा कि, ये तस्वीरें बताती हैं कि इन्हें किसी उपग्रह से नहीं, बल्कि एयरबोर्न प्लेटफॉर्म से लिया गया है। इसका इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है।
माइक्रोवेव में खाना गर्मे करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, सेहत पर नहीं पड़ेगा बुरा असर
ट्वीट से बढ़ा तनाव
ईरान के साथ बिआरित्ज शिखर सम्मेलन में बातचीत की पेशकश पर सहमति जताने वाले ट्रंप ने अब एक और तनाव मोल ले लिया है। ईरान को यह पुष्ट करने का मौका मिल गया है कि अमेरिका उसकी जासूसी करा रहा है और तस्वीरें भी ले रहा है।
इसी तनाव को देखते हुए व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप को अपनी पोस्ट की हुई तस्वीर का बचाव करना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि ईरान के अंतरिक्ष मिशन को खराब करने में अमेरिका का कोई लेना देना नहीं है। मैंने जो तस्वीर पोस्ट की है वह काफी पुरानी है और उसे पोस्ट करने का मुझे पूरा अधिकार है।