अपनी कार में लगवाएं बस ये एक चीज, सरकार देगी 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी

केंद्र सरकार ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दने के लिए FAME स्कीम शुरू की है। जिसके दूसरे चरण को सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। बता दें,  FAME  का दूसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। जिसके तहत प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी। लेकिन इस सब्सिडी को लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने वाहन कार या गाड़ी में एक खास डिवाइस का प्रयोग करना होगा।

अपनी कार

ट्रैकिंग डिवाइस पर मिलेगी सब्सिडी
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक  FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी पाने के लिए गाड़ी में ट्रैकिंग डिवाइस लगवाना अनिवार्य होगा। जिससे सरकार और ग्राहक दोनों को कार की जानकारी मिलती रहेगी। यह डिवाइस गाड़ी की फरफॉर्मेंस के बारे में भी बताएगी।

देश के इन मंदिरों में नहीं होती किसी भगवान की पूजा, जानें से पहले सौ बार सोच लें, प्रसाद में चढ़ता है खून…

करीब 15 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य
इस ट्रैकिंग डिवाइस को एक ऐप के जरिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जोड़ा जाएगा। सब्सिडी कार्यक्रम में 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, 5 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स, 35,000 इलेक्ट्रिक कार और 7,090 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी।  इसके अलावा इसमें 20,000 पूर्ण-हाइब्रिड वाहनों के लिए एक प्रावधान भी शामिल किया गया है, जो FAME 2 योजना के तहत सब्सिडी के लिए पात्र होंगे।

सब्सिडी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए मंजूर 
1.5 लाख रुपये से कम के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी 20,000 रुपये प्रति वाहन होगी। वहीं 5 लाख रुपये तक की लागत वाले इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के मामले में सब्सिडी राशि 50,000 रुपये तक होगी, और 15 लाख रुपये तक की कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। बता दें, इस योजना के लिए पिछले हफ्ते कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए थे।

हालांकि इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स के मामले में सब्सिडी केवल भारतीय में बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ही उपलब्ध होगी। अगर हम भारत में इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर निर्माता कंपनियों पर चर्चा करें तो इस रेस में फिलहाल टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा ही हैं।

LIVE TV