अनियंत्रित बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर: लखनऊ से बढ़नी की ओर जा रही परिवहन निगम की वातानुकूलित बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई । बस पलटने से बलरामपुर के तहसील उतरौला में कार्यरत सब रजिस्ट्रार नरेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए ।

उनके अलावा बस में सवार 70 यात्रियों में से 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के शीशे तोड़ कर फंसे लोगों को बाहर निकाला ।

अमेठी से उठी आवाज़! जो राम का नहीं, वो किसी का नहीं

मामूली घायलों को पुलिसकर्मियों ने वही फर्स्ट-एड दी तथा गंभीर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह घटना बीती देर रात उतरौला गोंडामार्ग पर थाना धानेपुर क्षेत्र में कोनिया बनकट के पास हुई ।

बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है । फिलहाल बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा घायलों को पास के धानेपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

LIVE TV