अमेठी से उठी आवाज़! जो राम का नहीं, वो किसी का नहीं

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अमेठी से उठी आवाज, बाबूगंज सगरा आश्रम के पुजारी अभैय चैत्यन मौनी महाराज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल कहा, जो पार्टी ‘राम का नहीं वो किसी काम का नहीं’ राम के नाम पे सत्ता पाने के बाद भी राम को भूल गये| ऐसे मे हम संत लोग कैसे वोट दे? मंदिर निर्माण के लिए मौनी महराज ने अभी हाल में ही 3 दिनों तक ली थी भू समाधि। यही नहीं मौनी महाराज ने भाजपा के साथ-साथ बिना नाम लिए हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया था|

अमेठी जनपद ने प्रत्येक पायदान पर अग्रणी भूमिका निभाई है। मलिक मुहम्मद जायसी की इस धरती पर स्वामी परमहंस की तप स्थली सगरा बाबूगंज में पिछले 35 वर्षो से जप-तप व अनुष्ठान कर रहे हैं बालब्रह्मचारी शिवयोगी मौनी स्वामी जो कि मौनी बाबा के नाम से चर्चित हैं। अमेठी के इस शख्सियत की बात ही निराली है।

इनके शरीर पर संत- महात्माओं की वेशभूषा तो दिखाई ही देती है लेकिन जब स्वामी जी आश्रम से बाहर निकलते हैं तो हर कोई उन्हें देखता ही रहता है। इसकी बड़ी वजह यही रही कि मौनी बाबा अनुयायियों के घेरे में निकले शिव योगी पूरे शरीर पर रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए रहते हैं। जो उन्हें भक्तों ने पिछले 52 बार समाधि लेने के बाद प्रदान की थी। उन्होंने अभी हाल में ही 53 वीं समाधी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की एवं भगवान महाकाल की कृपा प्राप्त करने के लिए अन्न जल त्याग कर तप करने के उद्देश्य से लिया था।

मौनी महाराज ने बताया कि –
राम नहीं तो काम नहीं
गंगा यमुना का श्याम नहीं |
भारत की प्रखर संस्कृति का
फिर और कोई अविराम नहीं||

राम मर्यादा पुरुषोत्तम है सारे संसार का कल्याण करते हैं मानव ही नहीं पशु-पक्षियों जड़ चेतन सभी का राम आदर्श है आज से लगभग 500 वर्ष पूर्व रामलला के मंदिर को कब्जा कर लिया था उसे आज तक हमारी सरकारों ने हमारी न्यायपालिका ने मुक्त नहीं कराया आज भी कलंक का ढांचा बचा हुआ है| उसको लेकर के बार-बार चर्चाएं होती है |

जानिए अचानक ‘छपाक’ के सेट से दीपिका पादुकोण की 2 तस्वीरें हुई लीक, लोगो को दिखा बदला हुआ चेहरा

अब रामलला विराजमान तो हैं पर ढांचा नहीं है और मंदिर बनने में तमाम व्यवधान आते हैं अब एक ही सहारा है कि परमात्मा हम सबकी रक्षा करें कभी राजनीतिक पार्टियां रामलला को वोट के लिए उपयोग करती हैं कभी कोई विरोध करके वोट मांगता है मेरा कहना सरकार से है कि राम के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ करना ठीक नहीं है|

इसी अनुष्ठान को लेकर 9 लाख दीपों का प्रचलन हम कर रहे हैं विगत 28 वर्षों से 3 करोड़ से ज्यादा दीपक रामलला के लिए हम जला चुके हैं 188 परिक्रमा है राम राम लाला के लिए की जा चुकी है 1000 किलोमीटर से अधिक की परिक्रमा है लेट करके हम कर चुके हैं आज भी वह परिक्रमा मेरी नित्य प्रति की भांति चल रही है इंशारे अनुष्ठानों का एकमात्र उद्देश्य है राम मंदिर का निर्माण हो भारत से आतंकवाद बंद हो भारत की सीमा सुरक्षित रहे देश सुरक्षित रहे और भारत का गौरव बचे रहें इसी को लेकर के यह अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह संत के लिए आधारशिला नहीं है हम राम लाला के थे राम लाला के हैं और राम लाला के लिए रहेंगे अगर भाजपा को संतों की आवश्यकता है तो संतो के संकल्पों को मानना है और राम मंदिर बनाना है आतंकवाद समाप्त करना है और भारत को मजबूत करना है तो संतों का आशीर्वाद उन्हें लेना पड़ेगा राम मंदिर बनाने के लिए उन्हें कटिबद्ध हो कर के राम मंदिर बनाना पड़ेगा क्योंकि संत तो किसी भी परिस्थिति में राम मंदिर से समझौता नहीं कर सकता कभी कभी अन्य पार्टियां कहती हैं कि भाजपा ने राम मंदिर नहीं बना रहा इसलिए हम बता दें कि संतों का उद्देश्य राम मंदिर है|

किसी दल के पीछे खड़े होने वाले चपरासी नहीं है जिन की भी इच्छा हो संतो के पास जाए और राम मंदिर बनाने का वह संकल्प पूरा करें अन्यथा संत स्वयं संकल्पित हो चुका है वह न्यायपालिका के निर्णय आने के बाद कोई बड़ा निर्णय लेकर राम मंदिर बनाएगा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं यह पूरे देश के लोग कहते हैं राम मेरी जिंदगी की शाम और पहचान है राम को जानने के लिए जिंदगी की आन है जो राम का नहीं हो सकता है वह मेरी जिंदगी में किसी काम का नहीं हो सकता है राम को बचाने के लिए हम सब निकले हैं|

राम नहीं होंगे तो काम भी नहीं होगा इसीलिए हर संत कहता है आज भी हम कहना चाहते हैं कि आपको बड़ा अवसर मिला था आपने चुप किया है क्या आज आप यह विश्वास दिला पाएंगे लोगों को राम मंदिर आप बनाएंगे इन सभी के जिम्मेदार भाजपा के लोग हैं यदि राम मंदिर बना होता तो भाजपा बिना किसी प्रयास के पूर्ण बहुमत में कड़ी होती आज मैं कहता हूं किसी दल की हैसियत नहीं होती कि वह रामलला के सामने टिक सकता आपने सब काम किया लेकिन राम लाला का काम नहीं किया आज आपको दूसरे दलों से मदद मांगने पढ़ रही है सरकार को बचाने के लिए इसलिए अभी समय है आप विश्वास पैदा कीजिए राम लाला के लिए कोई मजबूत उद्घोष कीजिए देखिए फिर से सरकार बनेगी फिर से आप प्रधानमंत्री बनेंगे जब तक आप राम मंदिर बना पाने का विश्वास नहीं दिला पाएंगे तब तक आप को बहुत लोगों के सामने मस्तक टेकना पड़ेगा।

आगे उन्होंने कहा कि अमेठी राम मंदिर आंदोलन के लिए इस समय अगवा बना हुआ है पूरी अमेठी की जनता राम मंदिर आंदोलन के लिए सीधे मार्ग पर खड़ी है वह भी चाहती है कि हम लोग भी रामलला के लिए मतदान करें कि कम से कम सरकार राम मंदिर को बना दे आश्रम से जुड़े हुए लाखों लोग रामलला के लिए मतदान करने को तैयार हैं आप देख सकते हैं कि पहली बार ऐसी परिस्थिति अमेठी में पैदा है कि जब यहां के मुख्य पार्टी के मुखिया को ही अन्यत्र से चुनाव लड़ने की स्थिति पैदा हो गई है कहीं ना कहीं से राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे का संकल्प अमेठी में ही नहीं पूरे देश में गूंजने लगा है |

चैनलों के माध्यम से देखा होगा कि प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र से मैं बराबर उद्घोष करता रहा और 16 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन करके हमने बता दिया था कि राम मंदिर से कोई समझौता नहीं है आज पूरे देश में संत एकमत है राम मंदिर के लिए एकमत है और संतों ने कहा है कि आप आतंकवाद के साथ साथ अगर राम मंदिर बनाने को तैयार हैं तो 5 साल हम और आप को देते हैं तब आप भारत से आतंकवाद समाप्त करो और राम मंदिर बनाओ।

LIVE TV